क्या आप जानते हैं?


क्या आप जानते हैं?
गिर रही हूं जनम जनम से
जीते-जीते पहुंच गई
अंधकार की गोद में
ऊपर खींचनेवाला
पतन रोकने वाला
दुश्मन लगता है हर क्षण
दो माँ के बीच फंसा बच्चा
पहुंच गया उच्च न्यायालय
हुक्म हुआ खींचो अपनी तरफ़
जिसके हाथ आया उसका हुआ
दोनों खींचे अपनी तरीके से
बच्चा बेचारा चिल्ला उठा
असली मां ने हाथ छोड़ दी
मैं नहीं दे सकती बच्चे को दर्द
बच्चा लिपटा अंधकार से
जुगनू लगा ज्यादा प्यारा
रोशनी से आँखें फूटती
कब तक चली यह कहानी
कब हुआ फैसला न्यायालय में
मुझे नही पता मै बिल्कुल नहीं जानती
अगर आप जानते हो तो मुझे बताना।